Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को राज्य में कोरोना के 919 नए मामले दर्ज हुए, साथ ही एक शख्स की कोरोना से मौत भी हुई. इसी के साथ सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,51,176 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने यह आंकड़ा जारी किया. वहीं ताजा मौत के मामले के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,48,461 हो गई है.


एक दिन पहले दर्ज हुई थी कोरोना के मामलों में गिरावट
एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को राज्य में कोरोना के 328 केस सामने आए थे और एक शख्स की मौत हुई थी. वही रविवार को राज्य में कोविड-19 के 788 केस दर्ज हुए थे.


राजधानी मुंबई से सामने आए सर्वाधिक केस, अकोला में हुई मौत
ताजा मामलों में  242 केस अकेले मुंबई से सामने आए हैं. इसके बाद नागपुर में 105, पुणे में 58 और नवी मुंबई में 57 केस दर्ज हुए हैं. वहीं राज्य में जो एक मात्र मौत हुई है वह अकोला शहर में दर्ज हुई है.


महाराष्ट्र में कोरोना के 4,875 केस एक्टिव
नए मामलों के साथ राज्य में मंगलवार को 710 मरीज ठीक भी हुए , जिसके साथ राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 79.97,840 जा पहुंचा है. फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के 4,875 केस एक्टिव हैं. मृत्यु दर की बात करें तो वह राज्य में 1.82 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 98.12 प्रतिशत है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 12,841 सैंपल टेस्ट किये गए हैं, इसी के साथ राज्य में कोरोना टेस्ट की संख्या 8,67,23,707 जा पहुंची है. कोरोना को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: आदित्य ठाकरे ने 'T-Hub' में की केटी रामाराव से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा