Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (covid-19) के 7,142 नये मामले सामने आये और महामारी से 92 और लोगों की मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,23,385 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 1,43,247 हो गई है. सबसे अधिक केस पुणे मेंबुलेटिन के अनुसार राज्य में महामारी से 20,222 और लोग स्वस्थ हुए जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 75,93,291 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 82,893 है. राज्य में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने की दर 97.06 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार पुणे (Pune) प्रशासनिक क्षेत्र में 2,398 नये मामले सामने आये. इसके बाद नासिक (Nashik) में 972, नागपुर (Nagpur) में 1,266, मुंबई (Mumbai) में 966 , अकोला (Akola) में 673, औरंगाबाद (Aurangabad) में 294 ,कोल्हापुर (kolhapur) में 276 और लातूर (Latur) क्षेत्र में 297 मामले सामने आये. 15 करोड़ से अधिक लोगों को लगाया जा चुका है टीकाआपको बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट (omicron variant) का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल देशभर में चलाए जा रहे देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन (vaccination) कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र में 15 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई हैं. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,107 नये मामले सामने आये और महामारी से 57 और लोगों की मौत हुई.
यह भी पढ़ें-
मुंबई में Lata Mangeshkar के नाम पर होगा अंतरराष्ट्रीय संगीत कॉलेज, उद्धव ठाकरे सरकार का फैसला