Maharashtra Corona Cases Today: देश में कोरोना एक बार फिर तूफानी रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. भारत में इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए जा रहे हैं. ताजा मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में यहां कोविड के 26,538 नए केस मिले हैं. वहीं इस दौरान आठ लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. हालांकि 5,331 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

सबसे ज्यादा मुंबई में बढ़े केसमहाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87,505 हो गई है. अगर ओमिक्रोन वेरिएंट की बात करें तो महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले 797 हो गए हैं. वहीं 330 लोग ओमिक्रोन को मात दे चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं. यहां पिछले 24 घंटों में कुल 15,166 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही यहां कोरोना से एक दिन में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 61, 923 हो गई है.

मुंबई में 159 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमितवहीं मुंबई में महाराष्ट्र सरकार और नगर निकाय द्वारा संचालित अस्पतालों के 159 रेजिडेंट डॉक्टर तीन दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स की जेजे अस्पताल इकाई के प्रमुख गणेश सोलुंके ने बताया कि मध्य मुंबई स्थिति सरकारी अस्पताल के 62 रेजिडेंट डॉक्टर पिछले 72 घंटे में कोविड से संक्रमित हुए हैं.

कॉलेज-यूनिवर्सिटी में फिजिकल क्लासेज बंदबढ़ते कोरोना के मामलों के बीच महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में फिजिकल क्लासेज बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी. इसके अलावा नागपुर में आज से कक्षा एक से आठ तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें

Maharashtra News: कोरोना संक्रमण के चलते यूनिवर्सिटी-कॉलेज को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Delhi Corona Cases: फिर कोरोना के साए में देश की राजधानी दिल्ली, पिछले 24 घंटे में दस हजार से ज्यादा केस