Sunil Chavan will join BJP: महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है. धाराशिव में कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. ABP माझा के अनुसार, पूर्व मंत्री मधुकरराव चव्हाण के बेटे सुनील चव्हाण आज बीजेपी में शामिल होंगे. 2 दिन पहले बसवराज पाटिल होत्रा ​​की मौजूदगी में मधुकरराव चव्हाण ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. मधुकरराव चव्हाण कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे जबकि उनके बेटे सुनील बीजेपी में शामिल होंगे. मधुकरराव चव्हाण तुलजापुर के पूर्व विधायक हैं.


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से हो रहे हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि आज धाराशिव लोकसभा उम्मीदवार अर्चना पाटिल की प्रचार रैली में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले का कमल हाथ थामेंगे. इस कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद रहेंगे.


सुनील चव्हाण का महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से इस्तीफा
पूर्व मंत्री मधुकर चव्हाण के बेटे सुनील चव्हाण ने महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को पत्र लिखकर पद और कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि सुनील चव्हाण कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होंगे. जानकारी मिल रही है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में वो आज बीजेपी में शामिल होंगे. धाराशिव लोकसभा क्षेत्र में चर्चा है कि सुनील चव्हाण के कांग्रेस से इस्तीफा देने से उनका बीजेपी में प्रवेश लगभग तय हो गया है. 


महायुति को होगा फायदा?
इस बीच, सुनील चव्हाण के बीजेपी में प्रवेश से धाराशिव लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलने की भी भविष्यवाणी की जा रही है। क्योंकि, उनके बीजेपी में शामिल होने का फायदा महायुति की धाराशिव लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार अर्चना पाटिल को होगा.


ये भी पढ़ें: Praniti Shinde: महाराष्ट्र की कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे का शक्ति प्रदर्शन, सोलापुर सीट से भरा नामांकन