Husain Dalwai On RSS: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने केरल के आरएसएस नेता के बयान पर पलटवार किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ को लेकर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने आरएसएस को आतंकी सगंठन बताया है. दलवई ने कहा कि पाकिस्तान में आईएसआई और भारत में आरएसएस है.
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, "आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है. जिस तरह से उन्होंने बात की, जैसे केरल के एक नेता ने कहा कि पाकिस्तान में आईएसआईएस और यहां आरएसएस. घर में तलवार और चाकू रखना कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए, यहां शांति होनी चाहिए. अगर आतंकवादी आरएसएस यहां शांति को भंग करना चाहता है, तो जनता को इस पर ध्यान देना चाहिए."
आरएसएस दे सफाईउन्होंने आगे कहा, "क्या आरएसएस यहां उसी तरह काम करना शुरू कर रहा है जिस तरह से आईएसआईएस पाकिस्तान में काम करता है? आरएसएस के सदस्यों को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह एक आतंकवादी संगठन है."
केरल के RSS नेता ने कही थी चाकू रखने की बातबता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केरल के कासरगोड जिले में आरएसएस के वरिष्ठ नेता के. प्रभाकर भट ने कहा कि हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए घर में तलवार और चाकू रखने चाहिए. प्रभाकर भट ने कहा कि पहलगाम हमले के दौरान अगर हिंदुओं ने तलवारें दिखाईं होती तो वो बहुत होता. उन्होंने कहा कि छह इंच का चाकू रखने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए आतंकी संगठन बताया है.