महाराष्ट्र में कांग्रेस ने लगाए 'लापता लेडीज़' के पोस्टर, CM शिंदे- फडणवीस और अजित पवार को किया टारगेट
Congress Laapataa Ladies Campaign: कांग्रेस ने 'लापता लेडीज़' मुहिम शुरू कर महायुति सरकार को घेरा है. पोस्टर के जरिए पार्टी ने दावा किया है कि हर साल करीब 64 हजार महिलाएं राज्य से लापता हो रही हैं.
Maharashtra Congress Laapataa Ladies Posters: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सत्ताधारी महायुति गठबंधन को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस ने राज्य का एक गंभीर मुद्दा उठाते हुए महायुति सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, कांग्रेस की ओर से 'लापता लेडीज़' कैम्पेन की शुरुआत की है, जिसके लिए एक पोस्टर तैयार किया गया है.
इस पोस्ट में लापता लेडीज़ यानी लापता महिलाओं और लड़कियों को लेकर एक दावा किया गया है. पोस्टर में लिखा है कि हर साल महाराष्ट्र से 64 हजार लड़कियां गायब हो रही हैं, जो कि एक चिंतनीय विषय है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की इमेज भी छपी है.
'शिवाजी महाराज के राज्य में महिलाएं असुरक्षित'
लापता लेडीज़ कैम्पेन के जरिए कांग्रेस का दावा है कि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जो महिलाओं का सम्मान करता है, लेकिन ये राज्य करप्शन का शिकार हो गया है. जिस प्रदेश में शिवाजी महाराज ने खुद संघर्ष कर के इंसाफ दिलाया, वहां अब महिलाएं गुमशुदा हो रही हैं. इसी राज्य में स्कूल जाने वाली बच्चियों को बर्बरता का सामना करना पड़ रहा है.
देवेंद्र फडणवीस पर कांग्रेस का निशाना
इस मुद्दे पर एकनाथ शिंदे का ध्यान खींचने के लिए कांग्रेस ने ये पोस्टर लगाए हैं. कांग्रेस का दावा है कि 64 हजार महिलाएं और लड़कियां हर साल गायब हो रही हैं. इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस महाराष्ट्र के गृह विभाग और मंत्री देवेंद्र फडणवीस को टारगेट कर रही है. विपक्षी पार्टी का आरोप है कि सरकार की नाकामियों की वजह से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है.
कांग्रेस द्वारा लगाए गए ये पोस्टर महाराष्ट्र में गर जगह चस्पा कर दिए गए हैं. इनके जरिए आरोप लगाया है कि गृहमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का काम फेल हुए है और लोग उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में गाय को 'राजमाता' का दर्जा दिए जाने पर नाना पटोले बोले- 'बड़े पैमाने पर कत्लखाने...'