Maharashtra Congress News: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की अध्यक्षता में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने भविष्य में होने वाले लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय चुनावों को लेकर एक समन्वय समिति का गठन किया है. इस समिति में 17 लोगों को शामिल किया गया है. पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण और सुशील शिंदे जैसे पूर्व मुख्यमंत्रियों को इस समिति में शामिल किया गया है.


चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कांग्रेस के लिए बेहद अहम
बता दें कि महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है, इसके अलावा देश में लोकसभा का चुनाव भी अगले साल ही होगा. केंद्र की सत्ता पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस आज महज कुछ ही राज्यों में सिमटकर रह गई है. ऐसे में कांग्रेस के लिए इन दोनों ही चुनावों में बेहतर प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. 


पिछले लोकसभा चुनाव में केवल एक सीट पर सिमट गई थी कांग्रेस
बात अगर महाराष्ट्र की करें तो महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (एमवीए) का गठबंधन है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.  2024 के  लोकसभा चुनाव में राज्य में बेहतर प्रदर्शन करना इन  तीनों दलों के लिए बेहद अहम है. पिछले लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी के खाते में 23 गई थीं. वहीं एनसीपी के खाते में चार और कांग्रेस के खाते में एक सीट आई थी. 


बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख नाना पटोले की कार्यशैली से नाराज होकर पार्टी के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने कांग्रेस विधायक दल के पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले नासिक डिवीजन स्नातक सीट के लिे कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार सुधीर तांबे ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था और अपने बेटे को निर्दलीय मैदान में उतारा था जिन्होंने जीत हासिल की थी. राज्य में कांग्रेस को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पहले अपनी अंदरूनी कलह से भी पार पानी होगी.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक पर संजय राउत बोले- 'महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा...'