महाराष्ट्र में कांग्रेस की लिस्ट जारी हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ विसास ठाकरे को टिकट दिया गया है. इसके अलावा रामटेक सीट से रश्मी श्यामकुमार बर्वे, भंडारा-गोंदिया सीट से प्रशांत यादवराव पडोले और गढ़चिरौली चीमुर सीट से नामदेव दासाराम किरसन को टिकट दिया है. कांग्रेस ने शनिवार (23 मार्च) देर रात लोकसभा चुनावों के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी. 


विकास ठाकरे कौन हैं?


विकास ठाकरे मौजूदा समय में कांग्रेस के विधायक हैं. वो वेस्ट नागपुर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वो नागपुर सिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और एआईसीसी के सदस्य हैं.


महाराष्ट्र में कांग्रे का उद्धव ठाकरे और शरद पवार से गठबंधन


इससे पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र की सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया था. कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.


शरद पवार का बड़ा दांव, इस BJP कैंडिडेट के खिलाफ अजित पवार गुट के करीबी को देंगे टिकट?


महाराष्ट्र में कब हैं लोकसभा के चुनाव?


महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को पांच संसदीय सीटों रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.


दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आठ सीटों - बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में मतदान होगा. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होगा. इसमें रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले शामिल हैं.


चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों - नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर), मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड में मतदान होगा.


अंतिम चरण का मतदान 20 मई को 13 सीटों - धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई दक्षिण - पर होगा.ईसीआई ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों के लिए वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी.