Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बुधवार शाम को उद्योग मंत्री उदय सामंत, बंदरगाह मंत्री दादाजी भूसे और बागवानी मंत्री संदीपन भुमारे सहित तीन मंत्रियों के साथ दिल्ली (Delhi) का दौरा करेंगे. वहीं सीएम शिंदे के साथ मगथाने विधायक प्रकाश सुर्वे भी होंगे. शाम को कुछ और विधायक भी उनके साथ हो सकते हैं. वहीं कयास लगाया जा रहा था कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी उनके साथ हो सकते हैं लेकिन एक आधिकारिक कार्यक्रम के कारण उनके जाने की संभावना कम है.
दिल्ली से बड़ी घोषणें की संभावनामहाराष्ट्र में राजमार्गों पर काम को लेकर बुधवार शाम महाराष्ट्र का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेगा. मिली जानकारी के अनुसार उदय सामंत को दिल्ली में रुकने के लिए कहा गया है. वहीं महाराष्ट्र के एक सीनियर मंत्री ने कहा कि आज रात महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ी हलचल हो सकती है. साथ ही दिल्ली से एक बड़ी घोषणा होने की संभावना है.
गोरेगांव में शिवसेना की रैली मंत्री ने कहा कि घोषणा ठीक उसी समय होगी जब गोरेगांव में शिवसेना की रैली होगी. दरअसल उद्धव ठाकरे मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव के नेस्को मैदान में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र सरकार की 1.54 लाख करोड़ रुपये की वेदांत-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर परियोजना गुजरात को गंवाने के लिए आलोचना हो रही है. ऐसे में सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और केंद्र ने महाराष्ट्र को और भी बड़ी परियोजना देने का वादा किया है. वहीं दिल्ली का यह दौरा महाराष्ट्र में औद्योगिक परियोजनाओं को लेकर भी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: