Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मंगलवार को कहा कि वह भगवान राम ( Lord Ram) की पूजा करने के लिए अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस तारीख को अयोध्या जाएंगे. बता दें कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके साल 2024 में पूरा होने की उम्मीद है. नागपुर हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम शिंदे ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अयोध्या के कुछ धार्मिक नेताओं ने सोमवार को उनसे मुलाकात की और उन्हें भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या आने का न्योता दिया.


'अयोध्या हमारे लिए पूजा का स्थान'


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि अयोध्या हमारे लिए पूजा और प्रशंसा का स्थान है और मैं निश्चित रूप से वहां जाऊंगा. जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में मंदिर निर्माण के लिए वहां भूमि पूजन किया था, जिसके बाद से वहां मंदिर के निर्माण का सिलसिला लगातार जारी है. साल 2019 में  सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद और राम मंदिर को लेकर दशकों से चल रहे विवाद पर विराम लगाते हुए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था. 


राम मंदिर के 2024 तक पूरा बनने की उम्मीद


बीजेपी के शासनकाल में राम मंदिर का निर्माणकार्य तेजी से किया जा रहा है.  दो दिन पहले केंद्री गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि राम मंदिर 2024 में बन कर तैयार हो जायेगा. कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के वासियों से कहा कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्या जाने के लिए अभी से ही टिकट का रिजर्वेशन करवा ले क्योंकि 1 जनवरी 2024 को भगवान रामलला का दिव्य भव्य मंदिर बन करके तैयार हो जाएगा जिसको लेकर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि 1 जनवरी 2024 के पहले ही मंदिर बनके तैयार हो जाएगा और शुभ मुहूर्त देखकर के जनवरी में ही भगवान रामलला को उनके दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान किया जाएगा.


यह भी पढे़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में शिंदे गुट में नेताओं के बीच खींचतान, मंत्री पद नहीं मिलने से संजय शिरसाट नाराज