Shiv Sena MLA Disqualification Verdict: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. सीएम शिंदे ने कहा, 'ये लोकशाही की जीत है. हमारे तमाम कार्यकर्ताओं की जीत है. हमारे 'बालासाहेब ठाकरे जी' और 'आनंद दिघे जी' के विचारों की जीत है. इसलिए मैं इतना ही कहूंगा कि कल लोकशाही की जीत हुई है. सत्य की जीत हुई है... और एकाधिकार शाही, हुकुमशाही, मनमानी तरीके से जो कारोबार करते हैं उनकी हार हुई है. कल एक माइलस्टोन (Milestone) निर्णय हुआ है. इसलिए कोई भी नेता अपनी पार्टी चलाते वक्त ये मेरी निजी प्रॉपर्टी है, ये प्राइवेट प्रॉपर्टी है, ऐसा समझकर कोई भी निर्णय नहीं ले पाएंगे. ये बहुत बड़ी सीख, एक उदाहरण, एक मिसाल कल के फैसले से महाराष्ट्र से देशभर में गया है.'


फैसले के बाद उद्धव पर जमकर बरसे शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधायकों को अयोग्य करार देने की अर्जी पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नर्वेकर द्वारा उनके गुट को ‘वास्तविक’ शिवसेना करार दिए जाने का फैसला संविधान और लोकतंत्र की जीत है. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 2022 के मामले में दिए गए बहुप्रतीक्षित फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिंदे ने कहा कि किसी पार्टी के अध्यक्ष की व्यक्तिगत राय पूरे संगठन का रुख नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि इस आदेश ने संदेश दिया है कि कोई पार्टी ‘निजी लिमिटेड संपत्ति’ नहीं है और यह निरंकुशता और वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है. 


सीएम शिंदे ने दिया ये संदेश
शिंदे ने कहा कि लोकतंत्र में संख्याबल महत्वपूर्ण होता है और उनके नेतृत्व वाली शिवसेना प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट से इस मामले में कहीं आगे है. उन्होंने रेखांकित किया कि यहां तक निर्वाचन आयोग ने भी उनकी पार्टी को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न आवंटित किया है. शिंदे ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का फैसला उन लोगों की जीत है जिन्होंने शिवसेना- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के पक्ष में मतदान किया था और यह उन शिवसैनिकों की भी जीत है जो पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे के आदर्शों का अनुपालन करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह संविधान और लोकतंत्र की भी जीत है.’’ अपने प्रतिद्वंद्वी और पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फैसला उन लोगों के लिए एक सबक है जो आदर्शों को कुचलते हैं और अप्राकृतिक गठबंधन का सहारा लेते हैं.


ये भी पढ़ें: Shiv Sena MLAs Row: नार्वेकर के फैसले पर भड़के उद्धव ठाकरे, पूछा- ट्रिब्यूनल सुप्रीम कोर्ट से उपर है, या SC ही सुप्रीम है?