Maharashtra : सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में RPF अधिकारी को किया गिरफ्तार, मांगे थे लाखों
CBI Arrested RPF Officer: अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने आरपीएफ के निरीक्षक और उसके सहयोगी गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि आरपीएफ के निरीक्षक अपने इसी सहयोगी के जरिए से रिश्वत ली गई थी.

CBI Action Against Corruption: रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक निरीक्षक को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया है. इन पर महाराष्ट्र के अकोला जिले से दो मामलों में गिरफ्तार एक व्यक्ति को छोड़ने के एवज में उसके बेटे से कथित रूप से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
सहयोगी के जरिए लेता था रिश्वत
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की नागपुर शाखा ने शुक्रवार को आरपीएफ के निरीक्षक और उसके सहयोगी गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि आरपीएफ के निरीक्षक अपने इसी सहयोगी के जरिए से रिश्वत ली गई थी.
5 लाख रुपये मांगी थी रिश्वत
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने चोरी का माल खरीदने और उसे अपनी दुकान में बेचने के मामले में नामजद शख्स से कथित रूप से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस मामले में बात तीन लाख रुपये पर तय हुई. इसके बाद जब मामले की शिकायत सीबीआई से की गई तो सीबीआई अधिकारी ने आरोपी और सह-आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
रेलवे में घूसखोरी के खिलाफ पहले भी हुई बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी रेलवे में घूसखोरी के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की थी. तब सीबीआई ने 50 लाख रुपये की घूसखोरी के एक मामले में अपर मंडल रेल प्रबंधक (आईआरएसई-1997 बैच), ठेकेदार और हवाला संचालक के साथ कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तब सीबीआई ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से लगभग 47 लाख रुपये (कैश) बरामद किए थे. सीबीआई की ओर से यह बड़ी कार्रवाई दिल्ली, नरोरा, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी एवं अलीगढ़ समेत अलग-अलग एडीआरएम और दूसरे परिसरों में तलाशी शुरू की गई. इस मामले में गुवाहाटी के अपर मंडल रेल प्रबंधक और ठेकेदारों सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: सदानंद कदम को कोर्ट ने 15 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कसा गया शिकंजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















