Maharashtra News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) जिले में सड़क के बीच में बैठी गाय को बचाने के प्रयास में एक वाहन खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे दंपति समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात चंद्रपुर-गढ़चिरौली राजमार्ग पर साओली थानाक्षेत्र के किसान नगर में हुई. साओली थाने के सहायक निरीक्षक आशीष बोरकर ने बताया कि गढ़चिरौली जिले के डिस्क जॉकी (डीजे) पंकज बागड़े (26) अपने दोस्त अनूप तादुलवार (35) के साथ डीजे का कुछ सामान खरीदने के लिए वाहन से चंद्रपुर गए थे. उन्होंने बताया कि उनके साथ तादुलवार की पत्नी, एक रिश्तेदार और एक दोस्त भी कार में यात्रा कर रहे थे.


गाय बचाने के चक्कर में हुआ हादसा


उन्होंने बताया, ''सामान खरीदने के बाद घर लौटते समय चालक ने सड़क के बीच में बैठी एक गाय को बचाने की कोशिश में वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.'' उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को साओली तहसील के अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बागड़े और तादुलवार के अलावा उसकी पत्नी माहेश्वरी (24) और मनोज तीर्थगिरिवार (29) की भी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र मसराम (23) के तौर पर हुई है.


Maharashtra News: महाराष्ट्र में मंत्रियों को जल्द आवंटित किए जाएंगे प्रभार, डिप्टी सीएम फडणवीस ने कही ये बात


ठाणे में मकान का हिस्सा ढहा


ठाणे शहर के डायघर इलाके में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह गया, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर हुई. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा, ''इमारत में कुल 30 मकान हैं और आठ इकाइयों के किरायेदारों को छोड़कर सभी ने अपने घर खाली कर दिए हैं.'' उन्होंने कहा, ''देर रात इमारत का एक हिस्सा ढहने की सूचना मिलने पर, स्थानीय दमकल कर्मी और आरडीएमसी की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव अभियान चलाया. घटना के समय वहां मौजूद किरायेदारों को निकाल लिया गया.''


Crypto Fraud Mumbai: मशहूर सिंगर का नाम इस्तेमाल कर महिला के साथ हुई धोखाधड़ी, इस तरह से ठगे गए 40 लाख रुपये