Pune Road Accident: पुणे जिले के मंचर तालुका के पास एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और घायल है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आज (17 फरवरी) सुबह पुणे-नासिक राजमार्ग पर एक कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और बाद में एक टेम्पो से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई . घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी इलाज चल रही है. 


पुणे ग्रामीण पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुणे के मंचर तालुका के पास एक कार सबसे पहले सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद कार ने एक टेम्पो से टकरा गई. यह भीषड़ हादसा पुणे-नासिक राजमार्ग पर आज सुबह हुआ है. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायल की की इलाज चल रही है. पुणे ग्रामीण पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां चिकित्सक घायल की इलाज कर रहे हैं. 






पुणे में भीषण सड़क हादसा


बता दें कि हाल ही महाराष्ट्र के पुणे में एक और भयानक सड़क हादसा देखने को मिला था. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी. ये सड़क हादसा अहमदनगर-कल्याण हाईवे पर अजिरांची बाग में एक साथ तीन एक्सीडेंट होने से आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में आटूर से कल्याण की ओर जा रही पिकअप ने नियंत्रण खोया और रिक्शा और ट्रक को टक्कर मार दी. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे. 


इस भयंकर हादसे की सूचना मिलते ही आटू पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस राहत कार्य में लगी थी. इस हादसे में मरने वालों में पांच पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल थे. सभी शवों को पोस्टमार्टम करवाया गया था. जांच में पता चला कि हादसा 17 दिसंबर की रात में हुई थी. मृतकों में मस्करे परिवार के चार सदस्य थे. यह परिवार मढ़ में सब्जी का कारोबार करता था. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: जब वर्षों बाद आया पुराने साथी नारायण राणे का कॉल, जानें- कैसा था अशोक चव्हाण का रिएक्शन?