NCP Chief Sharad Pawar On Cabinet Expansion: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में ‘‘बाढ़ के हालात’’हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार का कोई संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे को विपक्षी नेताओं द्वारा प्रभावित इलाकों के किए जा रहे दौरे को देखना चाहिए और सीखना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके. पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक महीना (शिंदे सरकार के शपथ लेने के, जो उसने 30 जून को ली थी) होने को आया है, लेकिन मंत्रियों का कोई अता पता नहीं है. राज्य में बाढ़ की स्थिति है और किसान मुश्किल में हैं. ऐसी स्थिति में काम करने के लिए मंत्रियों की टीम जरूरी है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को भरोसा है कि वे अकेले सरकार चला लेंगे. इसलिए अब तक मंत्रिमंडल विस्तार का कोई संकेत नहीं है.’’ विपक्षी नेताओं द्वारा प्रभावित इलाकों के दौरे के बारे में पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री को इन दौरों पर गौर करना चाहिए और सीखना चाहिए. चूंकि ये दौरे ‘‘ बधाई ’’ देने के लिए नहीं है बल्कि लोगों की पेाशानी को समझने के लिए हैं. पवार ने कहा, ‘‘आप विरोधाभास को देख सकते हैं. मुख्यमंत्री को इससे कुछ सीखना चाहिए.’’


Mumbai Fire: मुंबई के अंधेरी वेस्ट में फिल्म के सेट पर लगी आग, एक शख्स की मौत


मौजूदा सरकार की स्थिरता पर कही ये बात


मौजूदा सरकार की स्थिरता के बारे में पूछे जाने पर एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि वह ज्योतिष नहीं हैं जो इस विषय पर पूर्वानुमान लगाएं, लेकिन जब भी चुनाव होंगे पार्टी उसके लिए तैयार है. पवार ने कहा कि जब लोग मतदान करेंगे, तब दृश्य अलग होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी नयी सरकार के कामकाज पर करीब से नजर रखेगी. एनसीपी प्रमुख ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को कायम नहीं रखा गया तो सत्ता और प्रशासन से ओबीसी को वंचित किया जा सकता है. महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के लिए जरूरी है कि वह मिलकर चुनाव लड़े. एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शामिल है. पवार ने कहा, ‘‘अगर गठबंधन होता है तो अच्छा होगा.’’


Mumbai Crime: सोशल मीडिया से महिलाओं की तस्वीर लेकर 'गंदा काम' करता था 19 साल का लड़का, फिर मांगता था पैसे