Maharashtra Budget Session 2025: महाराष्ट्र विधानसभा बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. बजट सत्र में विपक्ष महिला सुरक्षा, धनंजय मुंडे के इस्तीफे और कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आक्रामक है. इस मौके पर एनसीपी शरद पवार गुट के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड हाथों में हथकड़ी लगाकर विधान भवन परिसर पहुंचे.

जितेंद्र आव्हाड अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हथकड़ी पहनकर बाहर आए. इस दौरान उन्होंने कहा, "जिस तरह से भारतीयों को अमेरिका में अन्याय का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बांधकर वापस भेजा जा रहा है, वीजा की समस्या है, कोई भी भारतीय अमेरिका में सुरक्षित नहीं है. सरकार अमेरिका के बारे में एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं."

 

'अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहा हमला'जितेंद्र आव्हाड ने आगे कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है. जो लोग बोलते हैं उन पर मुकदमा चलाया जाता है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारा अधिकार है. भारतीयों को अमेरिका से अन्यायपूर्ण तरीके से लाया जा रहा है. अगर हम इन बेड़ियों के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो अमेरिका हमें निगल जाएगा." 'विचार होता है महत्वपूर्ण'उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि सरकार धनंजय मुंडे को जंजीरों में बांधेगी, लेकिन मैंने पहले कहा उन्होंने हत्या नहीं की है. वाल्मीक कराड, संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड है और वह धनंजय मुंडे का खास आदमी है. नाथूराम गोडसे ने गांधीजी की हत्या की, लेकिन यह विचार किसका था? इसके पीछे का विचार महत्वपूर्ण है."

ये भी पढ़ें

मोहन भागवत पर दिए बयान पर संजय निरुपम का पलटवार, 'उद्धव ठाकरे का कंडीशनल हिंदुत्व...'