Maharashtra Budget For 2025-26 in Assembly: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से सोमवार (10 मार्च) को बजट पेश किया गया. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश किया. इसमें बुनियादी ढांचे के विस्तार, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने को लेकर प्राथमिकता दी गई. 

बजट में 2025-26 में 24 लाख और महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में कई नए एयरपोर्ट के विकास की बात कही गई है. इसके साथ ही 6 हजार डीजल बसों को सीएनजी और एलएनजी बसों में बदला जाएगा. 

महाराष्ट्र के बजट 2025 की मुख्य बातें-

उद्योग विकास

  • महाराष्ट्र की नई औद्योगिक नीति 2025 की घोषणा जल्द ही की जाएगी, जिसके अनुसार 5 वर्षों में 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश और 50 लाख रोजगार सृजन होगा.
  • मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानक के 'ग्रोथ हब' के रूप में विकसित किया जाएगा, सात स्थानों बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, कुर्ला-वर्ली, वडाला, गोरेगांव, नवी मुंबई, खारघर और विरार-बोइसर में अंतरराष्ट्रीय मानक व्यापार केंद्र बनाए जाएंगे. 
  • गढ़चिरौली जिला 'स्टील हब' के रूप में उभरेगा. गढ़चिरौली जिले में खनन राजमार्गों का नेटवर्क विकसित करने के लिए पहले चरण में लगभग 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
  • राज्य में 'महाराष्ट्र टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन' की स्थापना
  • नागपुर में "शहरी हाट केंद्र" की स्थापना

बुनियादी ढांचे का विकास

  • पालघर जिले में बंदरगाह के विकास में राज्य सरकार की 26 प्रतिशत भागीदारी
  • वाधवान बंदरगाह के पास मुंबई के लिए तीसरा एयरपोर्ट, गडवान बंदरगाह के पास मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशन, यह बंदरगाह समृद्धि राजमार्ग से भी जुड़ेगा.
  • गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई से मांडवा, एलीफेंटा तक यात्रा करने वाली नौकाओं के लिए वित्तीय प्रोत्साहन नीति
  • एशियन डेवलपमेंट बैंक परियोजना चरण-3 के तहत 6 हजार 589 करोड़ रुपये की लागत से 23 कार्य कराए जाएंगे.
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3, वर्ष 2025-26 के लिए 1500 किमी सड़कों का लक्ष्य
  • मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 में 1,000 से अधिक आबादी वाले 3,582 गांवों को 14,000 किमी लंबी सीमेंट कंक्रीट सड़कों के साथ प्रमुख जिला सड़कों, राज्य राजमार्गों या राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ेगी. परियोजना लागत 30,100 करोड़ रुपये
  • विदर्भ और मराठवाड़ा के किसानों के लिए समृद्धि राजमार्ग के किनारे कृषि-लॉजिस्टिक्स हब विकसित करेंगे
  • ठाणे से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक एलिवेटेड रूट का निर्माण.
  • वीर सावरकर सागरी सेतु-बांद्रा से वर्सोवा- 14 किलोमीटर लंबा, लागत 18 हजार 120 करोड़ रुपये मई, 2028 तक पूरा हो जाएगा
  • पुणे से शिरूर 54 किमी लंबी एलिवेटेड रोड 7 हजार 515 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी
  • तलेगांव से चाकन 25 किमी लंबी चार स्तरीय एलिवेटेड रोड- अनुमानित लागत 6 हजार 499 करोड़ रुपये

मेट्रो विकास कार्य

  • मुंबई, नागपुर और पुणे महानगरों के नागरिकों के लिए कुल 143.57 किमी लंबा मेट्रो रूट. प्रतिदिन लगभग 10 लाख यात्रियों को लाभ 
  • आने वाले वर्ष में मुंबई में 41.2 किमी, पुणे में 23.2 किमी, कुल 64.4 किमी लंबी मेट्रो लाइनें शुरू की जाएंगी, अगले 5 वर्षों में कुल 237.5 किमी लंबी मेट्रो लाइनें चालू की जाएंगी.
  • 6 हजार 708 करोड़ रुपये की लागत से नागपुर मेट्रो के दूसरे फेज का 43.80 किमी लंबा काम प्रगति पर

एयरपोर्ट

  • छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक मेट्रो लाइन का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.
  • नवी मुंबई के उल्वे में 1 हजार 160 हेक्टेयर क्षेत्र में नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 85 प्रतिशत पूरा हो गया है, अप्रैल, 2025 में घरेलू उड़ानें शुरू होंगी.
  • नागपुर में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अपग्रेडेशन और आधुनिकीकरण
  • अमरावती में बेलोरा हवाई अड्डा पूरा हो गया, यात्री सेवाएं 31 मार्च, 2025 से शुरू होंगी
  • रत्नागिरी एयरपोर्ट का 147 करोड़ रुपये का कार्य प्रगति पर है.
  • अकोला एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जरूरी धन उपलब्ध कराए जाएंगे

कृषि और संबंधित क्षेत्र

  • नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी परियोजना का दूसरा चरण, 21 जिलों के 7 हजार 201 गांवों में लागू किया जाएगा, 351 करोड़ 42 लाख रुपये का परिव्यय
  • बांस आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में 4,300 करोड़ रुपये की बांस वृक्षारोपण परियोजना लागू की जाएगी.
  • 2100 करोड़ रु. की बालासाहेब ठाकरे कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन-स्मार्ट परियोजनाओं को लागू करेंगे.
  • बीज, मशीनरी, उर्वरक और कृषि उपज के परिवहन के लिए एक नई योजना 'बलिराजा शेट और पैनंद रोड' शुरू करेगी.

सामाजिक क्षेत्र

  • अगले पांच वर्षों में 'सभी के लिए आवास' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य की एक नई आवास नीति जल्द ही घोषित की जाएगी.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी के लिए 8 हजार 100 करोड़ रुपये का फंड
  • साइबर सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र साइबर क्राइम सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन की स्थापना की जाएगी
  • प्रदेश में 18 नये न्यायालयों की स्थापना

पर्यटन और स्मारक

  • पर्यटन नीति-2024 के माध्यम से 10 वर्षों में पर्यटन क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश
  • आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक
  • पुणे के अंबेगांव में शिव सृष्टि परियोजना के लिए 50 करोड़ का फंड
  • कोंकण के संगमेश्वर में छत्रपति संभाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाया जाएगा