Maharashtra News: मध्य रेलवे ब्रिटिश काल के कर्नाक पुल को ढहाने के लिए दक्षिण मुंबई में मस्जिद बंदर स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच शनिवार रात से 27 घंटे के लिए मार्ग को बंद रखेगा. मध्य रेलवे की ओर दी गई सूचना में कहा गया कि 19 नवंबर को रात 11 बजे से 21 नवंबर दोपहर दो बजे तक मार्ग बंद रहेगा. इसके कारण उपनगरीय और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के आवागमन पर असर पड़ेगा.

1866 में बना था यह पुल

वहीं मार्ग बंद रहने से लोकल ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले 37 लाख से अधिक यात्रियों के साथ-साथ अन्य रेलगाड़ियों से यात्रा करने वाले लोग भी प्रभावित होंगे. मध्य रेलवे के मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर 1,800 से अधिक लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित होती हैं. रेल अधिकारियों ने बताया कि यह पुल 1866-67 में बनाया गया था. वहीं 2018 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई की एक विशेषज्ञ टीम ने इसे असुरक्षित घोषित कर दिया था, लेकिन इस पर 2014 से ही भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी.

सितंबर में असुरक्षित घोषितइस साल सितंबर के महीने में सड़क यातायात के लिए असुरक्षित घोषित किए गए पुल को हटाने के लिए ब्लॉक का संचालन किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि लोहे के पुल का एक बड़ा हिस्सा पहले ही गिराया जा चुका है. इसलिए ब्लॉक के दौरान रेलवे ओवर ब्रिज के लोहे के स्ट्रक्चर को ही काटकर रोड क्रेन की मदद से हटाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार पुल में शिलालेख के साथ कुछ छह पत्थर हैं जो निर्माण के वर्ष का उल्लेख करते हैं. इन्हें विरासत गली या संग्रहालय क्षेत्र में उपयुक्त रूप से संरक्षित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी- सावरकर की तरह अंग्रेजों के सामने झुके नहीं बिरसा मुंडा, वो शहीद हो गए