Maharashtra Politics: महाराष्ट्र बीजेपी विधायक नितेश राणे ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है. नितेश राणे ने कहा, उद्धव ठाकरे 27 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं. उनसे बड़ा देशद्रोही कोई नहीं. वह एक ऐसे गद्दार हैं जिन्होंने अपने पिता की विचारधारा के साथ विश्वासघात किया, हिंदुत्व के साथ विश्वासघात किया, मराठी, देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के साथ विश्वासघात किया...इसलिए, 27 जुलाई को "अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस" ​​घोषित किया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र मेरे अनुरोध पर विचार करेगा.


अक्सर नितेश राणे के निशाने पर रहते हैं उद्धव
बता दें, नितेश राणे अक्सर अपने बयानों और दावे को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है और उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इसपर अभी उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से किसी ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. कुछ दिन पहले नितेश राणे ने शरद पवार पर एक बयान दिया था जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया था. नितेश राणे लव जिहाद का मुद्दा भी उठाते रहते हैं. शरद पवार पर बयान देने के बाद एनसीपी खेमे ने बीजेपी की कड़ी आलोचना भी की थी.


कुछ दिन पहले नितेश राणे ने दावा किया था कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी संजय राउत जल्द ही शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होंगे. हालांकि खुद शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी ने इस दावे को खारिज कर दिया था. बीजेपी विधायक ऐसे दावे कई बार कर चुके हैं.


कौन हैं नितेश राणे?
कंकावली से विधायक नितेश, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे के पुत्र हैं, जो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता हैं. अक्सर नितेश राणे और ठाकरे गुट के बीच वाक युद्ध होता रहा है.


ये भी पढ़ें: International Traitors Day: शिवसेना आज मनाएगी 'गद्दार दिवस', मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट और NCP को दी चेतावनी