Samridhi Highway Accident: बुलढाणा में हुए भीषण हादसे के बाद मुंबई बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है. बुलढाणा में डिवाइडर से टकरा कर बस में अचानक आग लग गई जिसके कारण बस में सवार 25 लोगों की जलकर मौत हो गई. इसके बाद अब बीजेपी ने ऐलान किया है कि मुंबई में 'आक्रोश आंदोलन' आज नहीं होगा. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने इस बारे में ट्वीट कर दी जानकारी दी है. अब ये 'आक्रोश आंदोलन' कब होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.


क्या बोले आशीष शेलार?
आशीष शेलार ने कहा, ''बुलढाणा में हुए दर्दनाक हादसे से पूरा महाराष्ट्र शोक में है. शोक में डूबे परिवार के प्रति हमारी संवेदना है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया है." आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे गुट पर निशाना साधते हुए कहा, इस पूरी घटना की गंभीरता को देखते हुए हमने 'आक्रोश आंदोलन' नहीं करने का फैसला किया है. ये दुखद दिन है, हम आज कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन हम उन लोगों से जवाबदेही की मांग करते रहेंगे जिन्होंने मुंबईकरों को लूटा.' 


बुलढाणा में कैसे और क्या हुआ?
यात्री बस नागपुर से पुणे की ओर जा रही थी. हादसा आधी रात के करीब हुआ. बस नागपुर, वर्धा और यवतमाल से यात्रियों को लेकर जा रही थी. यह विदर्भ ट्रेवल्स की बस थी. बस सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि राजमार्ग पर एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई और बस में आग लग गई. इस घटना में 25 यात्रियों की मौत हो गई. विदर्भ ट्रैवल्स की एमएच 29 बीई 1819 नंबर की यह बस नागपुर से पुणे जा रही थी. 30 जून को यह बस शाम 5 बजे नागपुर से पुणे के लिए रवाना हुई थी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Survey: आज लोकसभा चुनाव हुए तो महाराष्ट्र में किसको कितनी सीटें मिलेगी? सर्वे में इस पार्टी को नुकसान