Maharashtra Bird Flu Case: महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिले के ब्रह्मपुरी तहसील के मांगली स्थित पोल्ट्री फार्म में 25 जनवरी से मुर्गियों की असामान्य मौत की खबरें सामने आ रही थी. मृत पक्षियों के नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए, जिनकी जांच में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके चलते मांगली क्षेत्र के 10 किमी के दायरे को 'अलर्ट जोन' घोषित किया गया है. इस बीमारी से निपटने के लिए तुरंत उपाय करने के निर्देश जिलाधिकारी विनय गौड़ा ने मंगलवार को संबंधित विभागों को दिए.
मुर्गियों की असामान्य मौत की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग द्वारा मृत पक्षियों के नमूने पुणे स्थित राज्य स्तरीय पशुरोग अनुसंधान प्रयोगशाला और भोपाल स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान को भेजे गए थे. इन प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है.
संक्रमित पक्षियों को मारने की प्रक्रिया
संक्रमित क्षेत्र में मांगली, गेवर्लाचक और जुनोनाटोली के पोल्ट्री फार्मों में तेजी से कार्रवाई करने वाली टीमों द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से संक्रमित पक्षियों को मारा जाएगा, ताकि संक्रमण न फैले. प्रभावित क्षेत्र में पशुचारा और अंडों को भी नष्ट किया जाएगा. इस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. साथ ही जीवित और मृत मुर्गियां, अंडे, मुर्गी खाद, पक्षी आहार, संबंधित सामग्री और उपकरणों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.
पके हुए अंडे और चिकन खाने से कोई खतरा नहीं
उबले हुए अंडे और अच्छी तरह से पकाया हुआ चिकन खाने से लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए बर्ड फ्लू को लेकर लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. यदि जिले में कहीं भी पक्षियों की असामान्य मृत्यु होती है, तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सा अस्पताल या टोल-फ्री नंबर 1962 पर संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें: Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में GBS के 3 नए मरीज आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 166