Vijay Shivtare on Baramati Seat: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता और पूर्व विधायक विजय शिवतारे ने बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. शिवतारे ने कहा कि वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे. बारामती किसी की जागीर नहीं है.

निर्दलीय लड़ेंगे विजय शिवतारे?शिंदे गुट के नेता शिवतारे ने कहा, मैं महायुती के खिलाफ नहीं, लेकिन बारामती के राज घराने के खिलाफ हूं. शिवतारे ने कहा कि बारामती की जनता पवार खनादान से त्रस्त हो चुकी है. कोई भी व्यक्ति सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार को वोट नहीं देना चाहता. किसी को तो पवार के खिलाफ हिम्मत करनी पड़ेगी. गौरतलब है की बारामती पवार परिवार को गढ़ है और सुप्रिया सुले MVA की तरफ से इस सीट पर उम्मीदवार हैं. इसका एलान शरद पवार ने पहले ही कर दिया है.

अजित पवार पर साधा निशानापूर्व विधायक विजय शिवतारे ने आगे कहा, "बारामती निर्वाचन क्षेत्र यह देश के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक लोकसभा क्षेत्र है और इसका मालिक कोई नहीं है. मैंने 2019 के चुनाव में अजित पवार के बेटे के खिलाफ प्रचार किया था, लेकिन मैंने इसे राजनीति और अपने कर्तव्य के हिस्से के रूप में किया, व्यक्तिगत नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि 'अगर मैं महाराष्ट्र में किसी को गिराने की ठान लूं तो मैं किसी के बाप से नहीं डरता और गिराऊंगा तो गिरा दूंगा.' किसी को भी चुनने की सकारात्मक प्रवृत्ति होनी चाहिए. अगर वह चुना जाता है तो वह चुना जाएगा.

बता दें, महाराष्ट्र में अब तक लग रहा था कि बारामती सीट पर सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला हो सकता है. लेकिन शिंदे गुट के नेता के एलान के बाद से अब एक और उम्मीदवार मैदान में आ गया है. अब क्या ये मुकाबला त्रिकोणीय होगा या पवार बनाम पवार... ये समय आने पर ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: राज ठाकरे की पार्टी ने राहुल गांधी को दी सीधी चेतावनी, 'अगर शिवाजी पार्क में सावरकर के खिलाफ...'