Maharashtra Election Results 2024 Highlights: शपथ ग्रहण तक बांद्रा के होटल में ही रहेंगे शिंदे गुट के विधायक, पार्टी का आदेश
Maharashtra Assembly Election Results Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत महायुति को बंपर जीत मिली है. अकेले बीजेपी ने शतक लगाा दिया है. वहीं, MVA को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Background
Maharashtra Election Results 2024 Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती आज (23 नवंबर) सुबह 8 बजे से जारी है. पोस्टल बैलट के बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2019 के मुकाबले करीब चार प्रतिशत अधिक है. वोटिंग में इजाफा से राजनीतिक पार्टियों का भी मनोबल बढ़ा हुआ है. आज यह साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी में से किसकी सरकार बनेगी.
20 नवंबर को मतदा के लिए 1,00,186 सेंटर बनाए गए थे. कोल्हापुर में सबसे अधिक और मुंबई सिटी में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ है. महाराष्ट्र में कुल 4136 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का आज फैसला होना है. इनमें 2,086 निर्दलीय हैं.
किस पार्टी के कितने प्रत्याशी
महायुति में बीजेपी ने 149, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 प्रत्याशी उतारे हैं. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के 101, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी के 95, एनसीपी-एसपी के 86 उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशी मैदान में हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 14 उम्मीदवार उतारे हैं.
रीजन वाइज सीटों की संख्या
महाराष्ट्र में क्षेत्रवार सीटों की संख्या देखें तो विदर्भ में 62, पश्चिम महाराष्ट्र में 58, उत्तर महाराष्ट्र में 47, मराठवाड़ा में 46,कोंकण एवं ठाणे में 39 और मुंबई 36 हैं.
महाराष्ट्र के वीआईपी चेहरे
महायुति ( बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-एसपी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी) के मुकाबले में ऐसे कई चर्चित चेहरे हैं जिनकी साख भी दांव पर है. सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, डिप्टी सीएम अजित पवार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, शाइना एनसी, सपा के अबु आजमी, पूर्व मंत्री जयंत पाटील, नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और निलेश राणे, पूर्व सीएम विलासराव देशमुख जैसे बड़े चेहरे में किसे जीत और किसे हार का सामना करना पड़ेगा, यह भी आज के नतीजों से साफ हो जाएगा.
ये भी पढे़ं- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए निकाला था जुगाड़, किसका हॉट-स्पॉट किया था इस्तेमाल?
Maharashtra Election Results 2024 Live: आंध्र प्रदेश के सीएम ने महायुति को दी बधाई
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी नीत ‘महायुति’ गठबंधन को बधाई दी.नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आसन्न जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों के निरंतर विश्वास को दर्शाती है. नायडू ने कहा, “महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने पर महायुति गठबंधन को बधाई. यह जीत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लोगों के निरंतर विश्वास को दर्शाती है, जिनकी रणनीतिक दृष्टि, परिवर्तनकारी नीतियां और लोगों के प्रति समर्पण एक विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.”
Maharashtra Election Results 2024 Live: शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला
शिवसेना कार्यकारिणी बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे को पार्टी ने सरकार बनाने की दिशा में फैसले लेने के सारे अधिकार दिए. सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को सहयोगी दलों से चर्चा करने का पूरा अधिकार देने का निर्णय लिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















