Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच निवर्तमान उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार (25 नवंबर) को कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए किसी फार्मूले पर चर्चा नहीं हो रही है और इस पर फैसला महायुति के सहयोगी मिलकर लेंगे.
एनसीपी प्रमुख ने कहा, "कल एनसीपी ने मुझे विधानसभा में पार्टी का नेता चुना. एकनाथ शिंदे को भी विधानसभा में शिवसेना का नेता चुना गया और बीजेपी भी ऐसा ही करेगी. हम एक साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे और एक स्थिर सरकार देंगे."
दरअसल, निवर्तमान उपमुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण को उनकी पुण्यतिथि पर कराड में उनके स्मारक 'प्रीतिसंगम' में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद अजित पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महायुति को इतना बड़ा जनादेश मिला है और महा विकास आघाडी (एमवीए) के पास तो राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद के वास्ते दावा करने के लिए भी पर्याप्त संख्या बल नहीं है.
जीत में 'लाडकी बहिन योजना' की अहम भूमिका- पवारअजित पवार ने इस बात को भी स्वीकार किया कि विधानसभा चुनावों में महायुति की जीत में सरकार की 'लाडकी बहिन योजना' की महत्वपूर्ण भूमिका रही. यह योजना महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
'मंत्रिमंडल गठन पर तय करेंगे फार्मूला'पवार ने यह भी कहा कि वे तीनों दलों के बीच मंत्रिमंडल गठन पर क्या फार्मूला तैयार किया जाए, यह तय करेंगे. एनसीपी नेता ने कहा, "ऐसी खबरें हैं कि 27 नवंबर से पहले सरकार बन जानी चाहिए, नहीं तो राष्ट्रपति शासन लग जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है."
देवेंद्र फडणवीस प्रबल दावेदारवहीं सभी की नजर बीजेपी नेता एवं निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर है जिन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा इसीलिए क्योंकि उनकी पार्टी ने राज्य में 149 सीट पर चुनाव लड़कर 132 सीट जीत ली.
ये भी पढ़ें
क्या इस बार भी होंगे दो डिप्टी CM? अजित पवार के करीबी सुनील तटकरे ने दिया जवाब