Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र के कराड में एक कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख अजित पवार और शरद पवार की एनसीपी के नेता रोहित पवार की मुलाकात हुई है. इस दौरान रोहित पवार ने अजीत पवार के पैर छुए. अजीत पवार ने बधाई दी और मजाक में कहा कि मेरी सभा हुई होती तो हार जाते तुम, थोड़े से बच गए.

Continues below advertisement

बता दें कि रोहित पवार एनसीपी (SP)  चीफ व पूर्व सीएम शरद पवार के बड़े भाई दिनकरराव गोविंदराव पवार के पोते हैं. उन्होंने कर्जत जामखेड सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राम शिंदे को हराया है. रोहित पवार को 127676 वोट मिले, जबकि राम शिंदे को 126433 वोट मिले. रोहित पवार ने राम शिंदे को 1243 वोटों से मात दी. वोटों की गिनती के दौरान आखिरी रांउड में कुछ तकनीकी कारणों से रोहित पवार के हारने की खबर आई थी लेकिन जब दोबारा वोटों की गिनती शुरू हुई तो रोहित पवार 1243 वोटों से जीत गए. इस सीट पर 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.

2019 के चुनाव से पहले कर्जत जामखेड सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी ने यहां लगातार पांच बार जीत दर्ज की थी. लेकिन 2019 और अब 2024 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा. 

Continues below advertisement

यशवंतराव चव्हाण की पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलिमहाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की पुण्य तिथि पर एनीसीपी (SP) नेता उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे. जिसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फेसबुक पर जानकारी देते हुए एनीसीपी (SP) विधायक रोहित पवार ने लिखा कि जिन्होंने संस्कारित राजनीति की शिक्षा दी और जिनके विचार हमेशा महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए लड़ने की प्रेरणा देते हैं, वे अपने हैं. आज यशवंतराव चव्हाण का स्मृति दिवस है. इस अवसर पर आदरणीय सर के साथ कराड स्थित उनके स्मारक स्थल पर जाकर समाधी पर माल्यार्पण किया. इस बार वरिष्ठ नेता श्रीनिवास पाटिल, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब पाटिल, नीलेश लंका सहित स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंमहाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के बाद राज ठाकरे को लगेगा बड़ा झटका, MNS की मान्यता होगी रद्द! जानें वजह