Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस के बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की भी तलाशी ली गई. पालघर में सीएम शिंदे के बैग की निर्वाचन अधिकारियों ने जांच की.
पालघर के कोलवाडे पुलिस परेड ग्राउंड में हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का बैग चेक किया गया. हेलीपैड पर उतरने के बाद उनके बैग की तलाशी ली गई.
देवेंद्र फडणवीस का भी बैग हुआ चेकभारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सुरक्षाकर्मी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 'बैग' की जांच करते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए. बीजेपी ने पोस्ट में कहा कि कुछ नेताओं को 'नाटक' करने की आदत है.
उद्धव ठाकरे के सामान की हुई थी तलाशीपूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (यूबीटी) द्वारा पिछले दो दिन में ऑनलाइन वीडियो शेयर करने के बाद यह पोस्ट किया गया है, शिवसेना (यूबीटी) के वीडियो में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके (उद्धव ठाकरे) बैग की जांच करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, पिछले दो दिन में ठाकरे ने दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके 'बैग' की जांच की.
उद्धव ठाकरे ने पूछा था सवालउद्धव ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा. भाजपा की राज्य इकाई ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक फुटेज पोस्ट की, जिसमें पांच नवंबर को कोल्हापुर हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों को फडणवीस के बैग की जांच करते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र चुनाव में किसे सपोर्ट करेंगे मौलाना सज्जाद नोमानी? कर दिया ये ऐलान