Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना (Shivsena) और बीजेपी (BJP) ने ठाणे (Thane) जिले के मुंब्रा-कलवा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति में शामिल अपने सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के उम्मीदवार नजीब मुल्ला के समर्थन के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया है. नजीब मुल्ला का मुकाबला तीन बार के विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड से है.
शनिवार को तीनों दलों के नेताओं की बैठक के बाद कल्याण से शिवसेना के सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में महायुति की सफलता का उदाहरण देते हुए एकजुट मोर्चा बनाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "मेरी जीत की तरह, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नजीब मुल्ला चुनाव जीतें."
नजीब मुल्ला और जितेंद्र अव्हाड आमने-सामनेउन्होंने इस मुकाबले को अहंकार और विकास के बीच लड़ाई बताया. बता दें नजीब मुल्ला और जितेंद्र आव्हाड पहले अविभाजित एनसीपी में थे, लेकिन विभाजन के बाद जितेंद्र आव्हाड पार्टी के संस्थापक शरद पवार के साथ रहे, जो अब एनसीपी (एसपी) के प्रमुख हैं. वहीं शिवसेना के ठाणे जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे ने कहा, मातृ शक्ति नजीब मुल्ला के लिए समर्थन जुटाएगी.
बीजेपी नेता ने की ये अपीलउन्होंने सरकार की 'माझी लाडकी बहिन योजना' का जिक्र किया जिसके तहत पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलती है. वहीं ठाणे जिले के बीजेपी अध्यक्ष संजय वाघुले ने महायुति सहयोगियों के कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आग्रह किया. नजीब मुल्ला ने कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का प्रयास करेंगे. बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी और रिजल्ट आएगा.
यह भी पढ़ें: MVA में ही इन सीटों पर फाइट! उद्धव ठाकरे गुट के सामने कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार