Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने मुंबई-वडोदरा राजमार्ग परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले 31.68 लाख रुपये का मुआवजा पाने और रिकार्ड में कथित तौर पर हेराफेरी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. पालघर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो आरोपियों ने मुआवजा पाने के लिए मृतकों के स्थान पर तीन महिलाओं और एक पुरुष को पेश कर दिया.

'रिकॉर्ड को तोड़-मरोड़ कर पेश किया'उन्होंने कहा कि साथ ही आरोपियों ने मुआवजे का दावा करने के लिए परियोजना से प्रभावित कुछ मृत व्यक्तियों को जिंदा दिखाने के लिए रिकॉर्ड को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर पालघर पुलिस ने बुधवार को छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

मुंबई में कॉलेजों में दाखिले के नाम पर ठगीनवी मुंबई पुलिस ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के नाम पर छात्रों से 3.30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों ने ठाणे जिले के नवी मुंबई के अलावा मुंबई, गुजरात और अन्य स्थानों के छात्रों के साथ भी धोखाधड़ी की थी. उन्होंने बताया कि पिछले पांच-सात साल से सक्रिय गिरोह के सदस्य प्री-मेडिकल, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कम अंक पाने वाले छात्रों से संपर्क करते थे और मोटी रकम के ऐवज में उन्हें मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की पेशकश करते थे.