महाराष्ट्र: औरंगाबाद से AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel)  ने एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. इम्तियाज जलील के मुताबिक घटिया राजनीति करने के लिए ईद के पहले राज ठाकरे की रैली को गृह विभाग ने इजाजत दी. इम्तियाज ने ये भी आरोप लगाया कि शरद पवार शिवसेना को कमजोर कर राज ठाकरे को बढ़ावा देना चाहते हैं.


महापुरुषों के नाम पर नहीं करते राजनीति- इम्तियाज अली


इम्तियाज जलील ने कहा, ''कौन धर्म मानता है, कौन नहीं मानता है यह हर किसी की अपनी पसंद है. उसको यह अधिकार डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ने दिया है लेकिन अगर आप कहेंगे कि वह धार्मिक नहीं है, आपको क्यों पेट में दर्द हो रहा ? छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम नहीं ले रहे तो यह कौन सा कानून है ? हम तो कम से कम जितने महापुरुष हैं उनका नाम लेकर राजनीति नहीं करते और ना ही हम दुकाने चलाते हैं.''


इम्तियाज जलील ने राज ठाकरे पर साधा निशाना


राज ठाकरे को लेकर इम्तियाज जलील ने कहा, ''मैं आपको एक पुस्तक देता हूं, आप शिवाजी महाराज कौन हैं उसे पढ़िए और अगर उनके 5% के भी गुण आप में आ जाते हैं तो जो भाषण में आपने भाषा इस्तेमाल की है वह नहीं करते. फुले, शाहू अंबेडकर कौन थे अगर आप देखेंगे तो उनके पैर की जूती धूल के बराबर भी नहीं है. आप सिर्फ नाम लेना और अपनी दुकानें चलाना जानते हैं.''उन्होंने कहा कि अगर अपनी दुकान चलाने के लिए मुल्क को जला देना यह आप की सियासत है, तो आगे का वक्त कैसा आने वाला है यह आप खुद समझ सकते.''


जलील ने कहा कि वह और उनकी पार्टी ठाकरे को उन्हीं की भाषा में जवाब दे सकती है लेकिन वह ऐसा करने से बचेगी क्योंकि ‘‘हमें महाराष्ट्र में ही रहना है और अगर समुदाय ने आक्रामक रुख अपना लिया तो समस्याएं खत्म नहीं होगी.’’


राज ठाकरे ने औरंगाबाद रैली में क्या कहा?


बता दें कि राज ठाकरे ने तीन मई तक मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है और अजान की आवाज को दबाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी दी है. उन्होंने यहां एक रैली में कहा था कि अगर मुस्लिम समुदाय लाउडस्पीकर पर अनुरोध को ‘‘अच्छी तरह’’ नहीं समझते हैं तो वह ‘‘महाराष्ट्र की ताकत’’ को देखेंगे.


ये भी पढ़ें


Maharashtra 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने को तैयार, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा- राज्यपाल कोश्यारी


Mumbai News: डॉ भाऊ दाजी लाड संग्रहालय को बने 150 साल पूरे, जानें इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य