Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में सोमवार को एक ही दिन में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिसमें से एक हादसा बुलढाणा जिले के देउलगांव के निकट समृद्धि हाइवे पर हुआ जहां एक तेज रफ्तार कार हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई. रेलिंग से टकराने के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी.

'कार में रखा हुआ था डीजल'बीबी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि समृद्धि एक्सप्रेस वे पर यह हादसा सुबह 5 से 5.30 बजे हुआ. तीन लोगों को लेकर जा रही कार हाइवे पर लगे डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद कार में बैठा एक यात्री कार से झटककर बाहर आ गया. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद कार में आग लग गई और कार के अंदर फंसे रह गए दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बुरी तरह घायल हुए तीसरे शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार में डीजल रखा हुआ था.

मुंबई-नासिक हाइवे पर भी हुआ हादसा, 10 लोग घायलवहीं दूसरा हादसा ठाणे ग्राणीण जिले के मालशेज घाट में मुंबई-नासिक हाइवे पर हुआ, जहां एक बस एक ट्रक से टकरा गई, इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की आशंका है. हादसे के बाद स्थानीय लोग हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए दौड़े और बचाव व राहत अभियान शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए पास ही के अस्पताल में लेकर जाया गया.

समृद्धि एक्सप्रेस वे पर अब तक हो चुकी है 39 लोगों की मौत

 इससे पहले पिछले बुधवार को भी औरंगाबाद जिले में समृद्धि एक्सप्रेस वे पर हुए एक भयंकर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा भी कार के डिवाडर से टकराने से हुआ था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2022 से समृद्धि एक्सप्रेस वे के खोले जाने के बाद से इस साल अप्रैल के अंत तक इस हाईवे पर हुए हादसों में कुल 39 लोगों की जान जा चुकी है और 143 लोग घायल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: Maharashtra: पुणे सीट पर अजित पवार का दावा तो कांग्रेस के कान खड़े, अब संजय राउत बोले- 'सबको थोड़ा-थोड़ा...'