महाराष्ट्र के वसई से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला की छोटी लापरवाही से एक चार साल की बच्ची की जान चली गई. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, वसई पूर्व के नायगांव में एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर चार साल की बच्ची की मौत हो गई. मरने वाली बच्ची की पहचान अनविका प्रजापति के रूप में हुई है और यह हादसा नायगांव पूर्व स्थित नवकार बिल्डिंग में हुआ.
संतुलन बिगड़ने से गिरी बच्ची
अनविका जब अपने घर से बाहर जा रही थी, तो उसे चप्पल रखने के लिए एक लकड़ी के स्टैंड पर बैठाया गया था. अनविका वहां खिड़की पर बैठने गई, लेकिन कुछ समझ पाती, उससे पहले ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह खिड़की से नीचे गिर गई.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और जिसने भी इस दिल दहला देने वाली घटना को देखा उसका कलेजा फट गया.
रिश्तेदार के यहां आई थी बच्ची
नैगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि घटना 22 जुलाई की रात 8:30 बजे की है. वह अपनी मां के साथ एक रिश्तेदार से मिलने आई थी. जब वे लौटने वाले थे, तो महिला ने बच्ची को खिड़की के पास एक शू रैक पर रख दिया और खुद किसी काम में व्यस्त हो गई.
बच्ची की मौके पर ही मौत
उन्होंने बताया कि बच्ची थोड़ी हिली और खुली खिड़की से नीचे गिर गई, जिसमें ग्रिल नहीं थी. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. घटना का एक वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.