Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में इंडिया अलायंस (India Alliance) की महीने के अंत में बड़ी बैठक होने जा रही है. बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. चूंकि यह बैठक मुंबई में है इसलिए महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी के घटक दल शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी इसकी तैयारी कर रही है. विपक्षी गठबंधन की इस अहम बैठक को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने बताया कि इस दौरान एक कॉमन लोगो भी जारी किया जा सकता है.

अशोक चव्हाण ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ''देशभर में बीजेपी विरोधी दलों को एक गठबंधन बना है. जिसकी 31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक होने जा रही है. महाविकास अघाड़ी उसकी पूरी तैयारी कर रही है. इस गठबंधन में करीब 26-27 पार्टियां हैं. इसमें औऱ भी दलों के साथ आने की संभावना है.''

1 सितंबर को आगे के एजेंडे पर होगी बातचीतपूर्व सीएम चव्हाण ने बताया, ''सभी दलों के नेताओं के 1 अगस्त को मुंबई आने की उम्मीद है. 31 शाम को एक अनौपचारिक बैठक होगी और फिर 1 सितंबर को औपचारिक बैठक में अगले एजेंडे को लेकर चर्चा होगी.' अशोक चव्हाण ने आगे बताया कि गठबंधन की पहले दो बैठक हो चुकी है और तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. 31 तारीख को अनौपचारिक चर्चा होगी और 1 तारीख को उस पर विस्तृत चर्चा होगी. एक कॉमन लोगों बनाने की बात चल रही है और 31 तारीख को उसका अनावरण होने की संभावना है. 

इन दो शहरों में पहले हो चुकी है बैठकउधर, इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले शुक्रवार को महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने मुलाकात की. तीसरी बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से अहम बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इसमें चुनाव के लिए कमिटियों का गठन किया जा सकता है और संयोजक के नाम की भी घोषणा हो सकती है. इससे पहले कर्नाटक के बेंगलुरु और बिहार की राजधानी पटना में बैठक हो चुकी है जिसमें शरद पवार और उद्धव ठाकरे शामिल रहे हैं.

य़े भी पढ़ें- Maharahtra: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- 'NCP छोड़ने वालों के खिलाफ लड़ने के लिए शरद पवार ने...'