Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोलाबा पुलिस ने एस्प्लेनेड कोर्ट के आदेश पर 100 करोड़ रुपये के संपत्ति घोटाले में हत्या, जालसाजी और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोपों के तहत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच अब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपी गई है.
शिकायतकर्ता जेनोबिया रोहिंगटन पूनावाला ने आरोप लगाया है कि उनके भाई डॉ. रुस्तम जिनवाला समेत पारिवारिक और पेशेवर सहयोगियों ने मिलकर उनके दिवंगत पिता की मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए एक फर्जी वसीयत तैयार कर ली और करीब 100 करोड़ की संपत्तियां व कंपनी के शेयर हड़प लिए.
FIR में इनका नामFIR में जिन लोगों के नाम हैं, उनमें डॉक्टर, घरेलू सहायिका और अन्य सहयोगी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि FIR में डॉ. रुस्तम जिनवाला, डॉ. सुरेश अग्रवाल, नाहिद कॉन्ट्रैक्टर जिनवाला, डॉ. आशीष कॉन्ट्रैक्टर, डॉ. रशना जिनवाला, डॉ. शैरी जिनवाला-गार्सिया, डॉ. देवांशु देसाई, सुशीला लांडगे और ई.के. नांबियार के नाम लिखा गया है.
जेनोबिया ने यह भी दावा किया है कि जब उन्होंने कोर्ट में अपने पिता की मानसिक स्थिति को चुनौती दी, तो आरोपियों ने साजिश रचकर उनके पिता की हत्या कर दी. आरोप है कि मौत को छिपाने के लिए फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाया गया.
अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारीयह मामला इस समय क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के पास जांच अधीन है. पुलिस अभी दस्तावेजों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संपत्ति के अवैध हस्तांतरण और पिता की मौत के पीछे क्या गहरी साजिश छिपी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.