Maharashtra News: संसद (Parliament) में सुरक्षा चूक के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार अलर्ट हो गई है. महाराष्ट्र की नागपुर असेंबली (Assembly) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, स्पीकर राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने विधायकों को अब तीन के बदले दो ही पास जारी करने का फैसला किया है. इस वक्त नागपुर स्थित विधानसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है. यह शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 13 दिसंबर यानी बुधवार को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई जब दर्शक दीर्घा में मौजूद दो लोग फ्लोर पर कूद गए. उस वक्त शून्य काल चल रहा था और उसकी समाप्ति में महज कुछ मिनट ही बाकी था. उनमें से एक स्पीकर के चेयर के पास जाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि सांसदों ने बड़ी फुर्ती के साथ उन्हें पकड़ लिया. संसद भवन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सांसद फ्लोर पर कूदने वाले युवक की पिटाई करते देखे जा रहे हैं. 

सांसदों ने शेयर किया आंखो-देखा हालसंसद भवन से बाहर आकर विभिन्न पार्टियों के सांसदों ने अनुभव शेयर किया और बताया कि वे उस वक्त बहुत डर गए थे. कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि शून्य काल का अंतिम चरण था. हल्ला-गुल्ला होने पर हमने ध्यान दिया. एक-एक दो लोग फ्लोर पर कूदे और स्पीकर की तरफ बढ़ने लगे. एक के जूते में कोई चीज थी और जिसे उसने निकाला और दूसरे के हाथ में स्प्रे था.

आरोपियों ने खुद को बताया स्टूडेंटदिल्ली पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक की पहचान नीलम और दूसरे की अमोल शिंदे के रूप में हुई है. इस दौरान वे 'तानाशाही नहीं चलेगी. भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे. पकड़े गए लोगों ने कहा कि वे स्टूडेंट हैं और किसी संगठन से जुड़े हुए नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें- Disha Salian Case: दिशा सालियान मामले में SIT जांच से उद्धव गुट में टेंशन, क्या आदित्य ठाकरे की बढ़ेगी मुश्किलें?