Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री और RPI(A) के नेता रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और जब उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं तो वह कैसे चुनाव कैसे जीतेंगे. अठावले ने कहा कि पहले चरण के तहत पांच सीटों पर चुनाव होगा लेकिन अब तक उद्धव ठाकरे की पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.
अठावले ने कहा, ''उद्धव ठाकरे की पार्टी महाविकास अघाड़ी में सबसे बड़ी पार्टी है और सबसे ज्यादा सीटें लड़ रही हैं. लेकिन सीटों का बंटवारा होने के बाद भी उम्मीदवार की लिस्ट जारी नहीं हुई है. पहले फेज में पांच सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव है लेकिन अभी तक लिस्ट जारी नहीं हुई है. मुझे लगता है कि यह उद्धव जी के लिए अच्छी बात नहीं है. अगर उनको उम्मीदवार नहीं मिल रहे जीतेंगे कैसे.''
महायुति मजबूत मिलेगी बड़ी जीत- रामदास अठावलेमहायुति को बड़ी जीत मिलने का दावा करते हुए रामदास अठावले ने कहा, ''महाराष्ट्र में महायुति मजबूत है. महाराष्ट्र की 48 में 45 सीटें जीतने का हमारा संकल्प है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत बड़ी सफलता मिलेगी.''
कंगना रनौत विवाद में यह बोले अठावलेवहीं, कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर अठावले ने कहा, ''कांग्रेस ने उन्हें जिस तरह से प्रवक्ता बनाया है. उस तरह का ट्वीट करना ठीक बात नहीं है. कंगना रनौत फिल्म एक्ट्रेस है. फिल्म एक्ट्रेस के साथ ही वह भारत की नागरिक है. मनाली की रहने वाली और प्रसिद्ध अभिनेत्री है. इस तरह की फोटो दिखाना है और निंदा करना अच्छी बात नहीं है. इसलिए हम इसकी निंदा करते हैं.''
सुप्रिया को प्रवक्ता पद से हटाए कांग्रेस- अठावलेअठावले ने आगे कहा, '' कांग्रेस को उन्हें प्रवक्ता पद से हटाना चाहिए. इस तरह की बातें बहुत बार होती हैं. इसलिए मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी को एक्शन लेना चाहिए. उन्हें माफी मांगनी चाहिए, यह हमारी मांग है. वह बता रही है कि मेरे अकाउंट से किसी और ने पोस्ट किया. ऐसा नहीं होता है. यह उनकी जिम्मेदारी है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.''
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बुलढाणा में होली के दिन दो गुटों में बवाल, 15 लोग घायल, 38 लोगों पर FIR, क्या है मामला?