Maharastrha News: कांग्रेस (Congress) ने गरीब परिवारों को हर महीने 10 किलोग्राम राशन देने का चुनावी वादा किया है. इस वादे को लेकर कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने कहा कि ऐसी नौबत क्यों आई कि कांग्रेस को एनडीए  (NDA) की मुफ्त राशन योजना को डबल देने का वादा किया. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को बकवास करार दिया है. 


संजय निरुपम ने 'एक्स' पर लिखा, '' लोकसभा चुनाव के चार चरण गुजर जाने के बाद कांग्रेस मुफ्त राशन की योजना लेकर आई है. NDA की मुफ़्त राशन योजना से डबल देने का वादा किया है. ऐसी नौबत क्यों आई ? क्योंकि कांग्रेस की जो तथाकथित न्याय योजनाएं थी, वो फेल हो गईं हैं. उन काग़ज़ी घोषणाओं से मतदाता संभवत: प्रभावित नहीं हो रहे हैं. मैंने पहले ही कहा था कि कांग्रेस का घोषणापत्र बकवास है.''


शिगूफा साबित होगा कांग्रेस का वादा - संजय निरुपम
संजय निरुपम ने आगे लिखा, ''इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस की राशन योजना भी शिगूफ़ा साबित होगा. इस पर कोई विश्वास नहीं करेगा. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी पहले से यह योजना चला रहे हैं और लोग इससे लाभ भी उठा रहे है. नकलचियों से सावधान रहना है. यह मतदाता जानते हैं. लोकसभा चुनाव के चार चरण गुजर जाने के बाद कॉंग्रेस मुफ़्त राशन की योजना लेकर आई है.#NDA की मुफ़्त राशन योजना से डबल देने का वादा किया है. ''






निरुपम का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके वादा किया है कि इंडिया  गठबंधन की सरकार आने पर गरीब परिवारों को 5 किलोग्राम नहीं बल्कि 10 किलोग्राम राशन दिया जाएगा. 


हम करोड़ों लखपति बनाएंगे - राहुल गांधी
ऱाहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ''देश के गरीब परिवारों के लिए कांग्रेस ने एक और बड़ा फैसला लिया है - हमारी सरकार आपको 5 नहीं 10 किलो राशन हर महीने मुफ्त देगी. यूपीए सरकार के दौरान हमने ‘फूड सिक्योरिटी एक्ट’ के ज़रिए भोजन के अधिकार को कानूनी दर्जा दिया था, 10 किलो अनाज इसी कड़ी में अगला कदम होगा.  10 किलो राशन और 8500 रू महीने से शिक्षा और स्वरोज़गार को बढ़ावा मिलेगा और करोड़ों परिवार गरीबी से बाहर निकल कर देश की अर्थव्यवस्था को गति देंगे. नरेंद्र मोदी ने 20-25 अरबपति बनाए और ‘अडानियों’ की सरकार चलाई, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे और ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे.''


ये भी पढ़ेंRaj Thackeray Rally: आज शिवाजी पार्क में गरजेंगे राज ठाकरे, पीएम मोदी के साथ शेयर करेंगे मंच