शिवाजी महाराज की जयंती पर लहराए गए लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर, लिखा- 'I am Hindu', नितेश राणे को बताया 'जिहादियों का बाप'
Maharashtra News: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर संभाजी नगर और अहिल्यानगर जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का पोस्टर लहराया जा रहा है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र समेत पूरे देश में बुधवार (19 फरवरी) को धूमधाम से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. इस दौरान महाराष्ट्र में निकाले गए जुलूस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पोस्टर लहराए गए. दरअसल छत्रपति संभाजी नगर के बाद अब अहिल्यानगर जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर लॉरेंस बिश्नोई का पोस्टर लहराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, छत्रपति संभाजीनगर में लॉरेंस बिश्नोई का पोस्टर लहराने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, अभी तक अहिल्यानगर में पोस्टर लहराने वाले शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में दो जगहों पर इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस सुरक्षा में निकाले गए जुलूस में कैसे किसी गैंगस्टर को महिमामंडित किया जा सकता है.
पोस्टर में क्या लिखा गया?
अहिल्यानगर का जो वीडियो सामने आया है उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर निकाले जुलूस में एक युवक लॉरेंस बिश्नोई का पोस्टर लहरा रहा है, जिसपर "I am Hindu" लिखा है. हैरत की बात ये है कि उस पोस्टर में दूसरी तरफ बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे की तस्वीर है, जिन्हें "जिहादियों का बाप" बताया गया है. वहीं संभाजी नगर में लिखा गया था कि "हम गांधी को नहीं छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जैसी आंधी को मानने वाले हैं."
बता दें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और अब सलमान खान के घर पर गोलीबारी के मामले में बिश्नोई गैंग चर्चा में आई थी. इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी बिश्नोई गैंग का एंगल सामने आया. बाबा सिद्दीकी की हत्या में बिश्नोई गैंग के महाराष्ट्र के सदस्य होने की बात भी जांच में सामने आई. सलमान खान से बाबा सिद्दीकी की नजदीकी या एसआरए प्रोजेक्ट का विवाद, इन कारणों से बिश्नोई गैंग द्वारा बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई ऐसा पुलिस को शक है.
Source: IOCL






















