Lata Mangeshker: महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी. लता (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.


डॉ प्रतीत समदानी ने उनकी तबीयत को लेकर कहा, ''वह ठीक नहीं हैं. वह इलाज के लिये आईसीयू में हैं और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है.'' समदानी ने इससे पहले 29 जनवरी को कहा था कि गायिका की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है और उन्हें वेंटिलेटर से हटा कर आईसीयू में रखा गया है.


13 साल की उम्र शुरू की थी गायकी


भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से अधिक गाने गाये हैं. सात दशक के अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे गाने गाये हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में हैं. इनमें ‘‘अजीब दास्तां है ये’ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘नीला आसमां सो गया’ शामिल है.


लता को भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’ के नाम से जाना जाता है और उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा लता को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.


यह भी पढ़ें


Hindustani Bhau: छात्रों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार 'हिंदुस्तानी भाऊ' गए जेल


Amruta Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता का बेतुका बयान, मुंबई के ट्रैफिक को बताया तलाक कारण