Shahu Maharaj On Kolhapur Violence: कोल्हापुर में कुछ युवकों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीरें (Aurangzeb Status) पोस्ट की थी जिसके बाद हिन्दू संगठन से जुड़े लोग सड़कों पर आ गए थे. मामला हाथ से इतना निकल गया कि लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. कोल्हापुर में बुधवार पुलिस ने धारा 144 लागू किया हुआ है और इंटरनेट पर भी रोक लगा दी है. इन सबकी पृष्ठभूमि में शाहू महाराज ने पुलिस को कुछ सलाह दी है.


कोल्हापुर और आसपास के गांवों मची उथल-पुथल
कोल्हापुर और आसपास के गांवों में लगातार उथल-पुथल मची हुई है. पत्रकारों ने सवाल उठाया कि क्या इस सारी पृष्ठभूमि के चलते यहां की पुलिस व्यवस्था चरमरा गई है. इस पर शाहू महाराज ने कहा, "अब जो हो गया सो हो गया. इसे बदला नहीं जा सकता. लेकिन अब से पुलिस को सतर्क रहना चाहिए. सीआईडी ​​जैसे तंत्र को और सक्रिय बनाया जाना चाहिए.' शाहू महाराज ने आगे कहा, "कोल्हापुर में जो हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ. मैं बात कर चुका था. कल कहा था कि कुछ हो तो बुला लेना. 


कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी 
इस बीच कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने कहा, "कोल्हापुर शहर और जिले में कल दोपहर से स्थिति सामान्य हो गई है. एसपीआरएफ की 4 यूनिट, 300 पुलिस कांस्टेबल, 60 पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. यह पता चलने के बाद कि औरंगजेब का व्हाट्सएप स्टेटस कोल्हापुर में लगाया गया था. इसके बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. मंगलवार से ही पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई थी.


ये भी पढ़ें: Mumbai: 'मगरमच्छ के आंसू', मीरा रोड हत्याकांड मामले में सुप्रिया सुले के आरोपों पर BJP नेता का पलटवार