Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिव सेना यूबीटी ने उनके खिलाफ वैशाली दारेकर राणे को उम्मीदवार बनाया है. बहरहाल, कल्याण लोकसभा में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. क्योंकि उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी की दो नेताओं को इस सीट से नामांकन फॉर्म भरने के लिए कहा है. उनके फैसले ने इस सीट पर नया ट्विस्ट ला दिया है.


एबीपी माझा के मुताबिक शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के अनुरोध पर वैशाली दरेकर और पूर्व महापौर रमेश जाधव ने कल्याण लोकसभा क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया है.


कल्याण सीट पर दो में से एक नामांकन होगा वापस


ऐसी संभावना है कि शिवसेना यूबीटी नेता वैशाली दरेकर या रमेश जाधव में से कोई एक उम्मीदवार अपना आवेदन वापस ले लेगा. रमेश जाधव ने  कहा है कि उन्हें मातोश्री से नामांकन दाखिल करने का आदेश मिला है. कल्याण डोंबिवली नगर निगम के पूर्व महापौर रमेश जाधव से उद्धव ठाकरे ने फोन पर संपर्क किया. जाधव को आज नामांकन फॉर्म भरने के लिए कहा गया. इसी के बाद रमेश जाधव ने कल्याण सीट से नामांकन फॉर्म भरा है.


कल्याण में वैशाली दरेकर उम्मीदवार


उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कल्याण लोकसभा क्षेत्र से वैशाली दरेकर राणे को उम्मीदवार बनाया है. शेष सीटों पर उम्मीदवारों का नामांकन करते समय उद्धव ठाकरे ने कल्याण के उम्मीदवार की घोषणा की थी. इस दौरान यह साफ हो गया था कि वैशाली दरेकर श्रीकांत शिंदे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, कहा जा रहा है कि अर्जी खारिज होने पर विकल्प के तौर पर रमेश जाधव को लाने के लिए पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने यह कदम उठाया है.


श्रीकांत शिंदे शिवसेना उम्मीदवार


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए. इस बीच डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने घोषणा की है कि श्रीकांत शिंदे महागठबंधन से कल्याण लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद यह साफ हो गया कि श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि विपक्ष ने इस पर सवाल भी खड़े किए. कल्याण लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है.


ये भी पढ़ें:


Sanjay Nirupam: संजय निरुपम CM शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, कहा- 'कभी कोई शिकायत...'