Loktantra Bachao Rally In Delhi: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज 'इंडिया' गठबंधन ने 'लोकतंत्र बचाओ रैली' का आयोजन किया है. इस रैली में शरद पवार भी शामिल हुए. शरद पवार ने मंच से कहा, "जिस तरह से सिंटिग चीफ मिनिस्टर के साथ किया गया वह देश के संविधान के साथ खिलवाड़ है."

शरद पवार ने आगे कहा, "इस सरकार (केंद्र सरकार) ने दिल्ली के सीएम, झारखंड के सीएम को गिरफ्तार किया है और विभिन्न राज्यों के कई अन्य नेताओं को भी जेल में डाल दिया है. यह कार्रवाई लोकतंत्र और संविधान पर हमला है. इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री... इनके खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई हुई ये प्रजातंत्र पर, देश के संविधान पर एक जबरदस्त चोट है, हमला है."

अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुई अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रही रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी-एसपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार) के शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेता शामिल हैं.

बीजेपी ने रविवार को यहां रामलीला मैदान में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘‘लोकतंत्र बचाओ’’ नहीं, बल्कि ‘‘परिवार बचाओ’’ और ‘‘भ्रष्टाचार छुपाओ’’ रैली है. विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध के लिए भ्रष्टाचार की जांच में उन्हें फंसाने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पहले चरण के लिए नामांकन वापसी का समय खत्म, चुनावी मैदान में इतने उम्मीदवार