India Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में ममता बनर्जी के अलावा शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन इस बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार मौजूद हैं. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सीताराम येचुरी आदि नेता भी मौजूद हैं. बैठक से पहले ये बताया गया था कि गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी.


ममता बनर्जी क्यों नहीं हुईं शामिल
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी शनिवार सुबह होने वाली इस बैठक में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि वह पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. सूत्रों ने बताया कि बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) नीतीश कुमार को संयोजक के पद पर देखना चाहता है, जिसका तृणमूल कांग्रेस विरोध कर रही है.


PTI के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि डिजिटल बैठक आयोजित करने का इस तरह का यह दूसरा प्रयास है, क्योंकि कुछ दिन पहले किया गया प्रयास सफल नहीं हो पाया था. तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि पार्टी को शुक्रवार शाम को बैठक के बारे में सूचित किया गया था, चूंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, इसलिए वह इसमें शामिल नहीं हो सकेंगी.


किन मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' और कुछ अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इंडिया के घटक दलों के नेता कल 13 जनवरी 2024 को ‘जूम’ ऐप के माध्यम से बैठक करेंगे.’’


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति मुर्मू को असमंजस में डाला! पत्र लिखकर की ये बड़ी मांग