Mumbai News: मुंबई में इस महीने की शुरुआत में मुलुंड स्थित वी पी एंटरप्राइजेज के ऑफिस में घुसकर 70 लाख रुपये की डकैती मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपियों ने दिन दिहाड़े बंदूक की नोक पर इस डकैती को अंजाम दिया ता. अब इसी मामले में कथित रूप से शामिल 8 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया.

इसे लेकर पुलिस ने बताया कि 48 घंटों में 8 आरोपियों को 70 लाख की चोरी डकैती मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 37 लाख रुपए रिकवर भी कर लिए गए हैं. इनके पास से 37 लाख रुपये नकद, चार पिस्तौल, दो तमंचा, 27 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और तीन कार बरामद की गई. इनमें से एक कार का इस्तेमाल लूटपाट को अंजाम देने में किया गया था.

डकैती की यह घटना एक फरवरी की है. इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए कई टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने नीलेश भगवान सुर्वे (24), नीलेश मंगेश चव्हाण (34), मनोज गणपत कलां (32), वसीउल्लाह किताबुल्ला चौधरी (43), दिलीप शिवशंकर सिंह (23), रत्नेश उर्फ ​​गगन अनिल कुमार सिंह (25) और मास्टरमाइंड बिपिन कुमार राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ ​​मोनू (34) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से पकड़ा गया. 

पुलिस ने बताया कि जांच की शुरुआत सबसे पहले नवी मुंबई के एक कार चालक से हुई. उसने ही अपने सहयोगियों के नाम पुलिस को बताए. पुलिस ने कहा कि मोनू मुख्य आरोपी है क्योंकि उसने हथियार, वाहन आदि उपलब्ध कराए थे. यह भी बताया कि डकैती को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने कपड़े और कार की नंबर प्लेट बदल रहे थे.

यह भी पढ़ें

Aaditya Thackeray Education: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं आदित्य ठाकरे? कितने करोड़ की है संपत्ति और किन चीजों का शौक रखते हैं

UP Election 2022: बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने सुनाया फरमान, वोटिंग को लेकर कर दिया ये एलान