Social Media Viral Video: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मशहूर ताज होटल में एक महिला के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. महिला होटल में पालथी मारकर बैठी थी, जिसके लिए उन्हें वहां के मैनेजर ने टोका और कहा कि आप ऐसे यहां नहीं बैठ सकते हो. इस घटना का वीडियो महिला ने खुद होटल में बैठकर बनाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो गया.

Continues below advertisement

वीडियो बनाकर श्रद्धा ने गुस्सा जाहिर किया

ये घटना ताज होटल की है, जहां महिला जिनकी पहचान श्रद्धा शर्मा के रूप में हुई है. श्रद्धा शर्मा 'YourStory'की फाउंडर है. दीवाली की शाम में वह अपनी बहन के साथ डिनर करने पहुंची थी, लेकिन जब डिनर करने के समय वह पालथी मारकर बैठी तो वहां के मैनेजर ने उन्हें टोका और कहा कि यहां पर आए गेस्ट को दिक्कत है कि आप ऐसे बैठ रहे हो, यहां ऐसे नहीं बैठ सकते हैं. इस बात पर श्रद्धा को गुस्सा आ गया और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की.

Continues below advertisement

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया, जिस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. एक यूजर ने कमेंट किया कि यह घटना दिखाती है कि कैसे हमारी संस्कृति को समझने की बजाय, हमें बदलने की कोशिश की जाती है. वहीं दूसरे ने लिखा कि अब होटल में खाने खाते समय हमें स्टाफ बताएंगे की कैसे बैठना चाहिए, लेकिन वहीं कुछ ने कहा कि हर जगह बैठने के नियम होते हैं, हर जगह ऐसे नहीं बैठ सकते हैं.