Aurangzeb Row: औरंगजेब की कब्र को लेकर नितेश राणे आए दिन बयान दे रहे हैं. उनके बयान से AIMIM के नेता बिफरे हुए हैं. अब महाराष्ट्र में AIMIM के विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने उन्हें सलाह दी है कि वह बिना इतिहास पढ़े कोई बयान नहीं दें क्योंकि उनकी बातें तो अब हिंदू समाज भी नहीं सुन रहा है. 

कासमी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''बात ये है कि तारीख की बात करने की लिए तारीख पढ़नी जरूरी है. नितेश राणे ने कुछ नहीं पढ़ा है इसलिए मनगढ़ंत कुछ भी कहते हैं. हिंदू समाज के जो ऐतिहासिक लोग हैं तारीखदां लोग हैं. वे ही बता रहे हैं. छानबीन करोगे तो यूट्यूब पर बड़े-बड़े बयान मौजूद हैं.''

बेसिरपैर की बात ना करें नितेश - कासमी

उन्होंने आगे कहा, ''मैं नितेश राणे को मशविरा दूंगा कि तारीख पढ़ लो और फिर बात करो तो आपकी बात में वजन रहेगा. आज ऐसा हो गया है कि नितेश राणे को कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है. कुछ भी उटपटांग बात बिना सिरपैर के बोलेगा तो आदमी बेवजन हो जाएगा. हिंदू समाज के लोग भी उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं है हमने सदन में देखा.''

औरंगजेब विवाद में यह बोले थे नितेश राणे

पिछले दिनों नितेश राणे ने यह संकेत दिया था कि महाराष्ट्र से औरंगजेब की कब्र हटाई जाएगी. कोंकण में एक कार्यक्रम में कहा था कि औरंगजेब के कब्र का कार्यक्रम होगा और जरूर होगा. जो तय हुआ है वह होकर रहेगा. उन्होंने कहा था कि जब हमने शिवाजी महाराज के किलों पर हुए अतिक्रमण को हटाया था फिर ब्रेकिंग दी थी. 

नितेश ने पिछले दिनों यह बयान भी दिया था कि जिस इलाके में 100 प्रतिशत हिंदू रहते हैं वहां पर हिंदू दुकानदार ही मीट बेचेगा जिससे मांस में किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं होगी. नितेश ने इस बयान से भी आलोचनाओं को दावत दे दी थी.