Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana 2024: महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वित्त मंत्री अजित पवार के बजट में घोषित 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना' के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस योजना का लाभ 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा. पंजीकरण के पहले दिन ही राज्य के कई केंद्रों और तहसील कार्यालयों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई.
ABP माझा के अनुसार, पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं केंद्रों पर आईं. इस योजना के तहत पंजीकरण के बाद लाभार्थियों की सूची जारी की जाएगी. पहले दिन ही महिलाओं ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण कराया. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये प्रदान किए जाएंगे.
यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की 'लाडली बहना' योजना की तर्ज पर शुरू की गई है, जो मध्य प्रदेश में बेहद लोकप्रिय थी. इसका लाभ मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिला था, जहां बीजेपी ने सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. इससे संभावना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति (NDA) सरकार को भी बड़ा फायदा मिलेगा. यह योजना गेम चेंजर साबित हो सकती है. हालांकि, इस योजना का लाभ किसे मिलेगा इसे लेकर महिलाओं में अभी भी कुछ उलझन है.
'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना' से जुड़ी जानकारीआयु: 21 से 60 वर्षलाभ: 1500 रुपये प्रति माहसरकार की ओर से द्वारा सालाना फंड: 46000 करोड़ रुपयेकार्यान्वयन: जुलाई 2024 से कौन होगा पात्र?महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिएविवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएंवार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए कौन इस योजना का लाभ नहीं ले सकेगा?वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिकघर में कोई टैक्स दे रहा हैपरिवार में किसी को सरकारी नौकरी या पेंशन मिल रही हैपरिवार के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन हैपरिवार के पास 4 पहिया वाहन है (ट्रैक्टर छोड़कर) किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?आधार कार्डराशन कार्डआय प्रमाणनिवास प्रमाणबैंक पासबुकफोटो इस तरफ करें आवेदनयोजना के लिए आवेदन पोर्टल, मोबाइल ऐप या सेतु सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. जो लोग आवेदन नहीं कर सकते उन्हें आंगनवाड़ी केंद्र पर सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: लोनावला हादसे के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा