Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है. वहीं महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू हुआ दलबदल का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ. लंबे समय से एनसीपी शरद पवार के वफादार रहे पूर्व मंत्री गुलाबराव देवकर ने अजित पवार गुट के साथ जाने का फैसला लिया है. जिसके लिए उन्होंने एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे से मुलाकात की और खुद एनसीपी अजित गुट में जाने की पुष्टि की है.
जलगांव ग्रामीण सीट से हारे थे देवकरगुलाबराव देवकर ने शरद पवार की पार्टी से जलगांव ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. विधानसभा चुनाव में हार के बाद शरद पवार गुट के लिए जलगांव जिले से यह एक और बड़ा झटका माना जा रहा है. दलबदल को लेकर एबीपी माझा से बात करते हुए गुलाबराव देवकर ने कहा हम कई सालों तक सत्ता से दूर हैं इसलिए कार्यकर्ताओं का काम नहीं हुआ, वे हमारे लिए कई समस्याएं पैदा कर रहे थे.
9 दिसंबर को अजित पवार की पार्टी में होंगे शामिलदेवकर ने बताया कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद उनकी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई थी जिसमें कार्यकर्ताओं की तरफ से उन्हें सुझाव दिया गया कि उन्हें भी सत्ता में भागीदारी निभानी चाहिए. कार्यकर्ताओं के आग्रह पर वे 9 दिसंबर को अजित पवार गुट में शामिल होने जा रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने सुनील तटकरे से भी बात की है. गुलाबराव देवकर ने कहा वे भले ही शरद पवार ग्रुप छोड़ रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर अभी तक उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 230 सीटों पर जीत दर्ज की है. महायुति में शामिल बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा महाविकास अघाड़ी सिर्फ 46 सीटों पर ही जीत पाई है. जिसमें कांग्रेस 16 सीटेंस शिवसेना यूबीटी 20 और एनसीपी शरद पवार सिर्फ 10 सीटें ही जीत पाई है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नई विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, CM-डिप्टी सीएम समेत कई विधायकों ने ली शपथ