Ganesh Utsav 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में दो साल इस बाद धूमधाम से गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) मनाया जाएगा. इसी कड़ी में लाल बाग का राजा (Lalbaughcha Raja) ट्रस्ट भी जोरशोर से गणेश उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है. इस बार ट्रस्ट द्वारा गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन किया जाएगा. ट्रस्ट के फाउंडर चेयरमैन राकेश बिंदल ने कहा कि, कोरोना की वजह से दो साल बाद इस बार गणेश उत्सव भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. इस बार गणेश उत्सव में मुंबई के मूर्तिकारों की बनाई गई गणपति बप्पा की मूर्ति आकर्षण का केंद्र होगी.

 31 अगस्त की शाम से शुरू होगा कार्यक्रमवहीं ट्रस्ट के प्रधान नरेश गोयल ने बताया कि, लाल बाग का राजा ट्रस्ट की और से आयोजित गणेश उत्सव का शुभारंभ 31 अगस्त की शाम को 5 बजे गणपति बप्पा की आरती के साथ किया जाएगा.इसके बाद 9 सितंबर को हवन के साथ बप्पा का विसर्जन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, इस मौके पर कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.

MPSC Answer Key 2022: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिलीज की स्टेट सर्विस प्री परीक्षा 2022 की आंसर-की, इस लिंक से करें चेक

 भक्तों के लिए होगा भंडारे का आयोजनइस बार दो साल बाद लाल बाग के राजा का दरबार सजाया जा रहा है तो इस मौके पर उनके पंडाल में पूजा मंडल तो लगाया जाएगा ही. साथ-साथ पास में बड़े-बड़े झूले और दिल्ली की चाट के स्टॉल और कई तरह के पकवान की व्यवस्था भी की जाएगी. इसके साथ ही 10 दिन तक भक्तों में प्रसाद बांटा जाएगा और उनके लिए भंडारे का प्रबंध भी किया जाएगा.   

 कई वरिष्ठ नेता लेंगे बप्पा का आशीर्वादबता दें कि इस मौके पर वहां कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए वहां मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही अनिल गुप्ता, शुभम गुप्ता, राजेश गुप्ता और पवन मित्तल प्रेसवार्ता भी मौजूद होंगे.

Maharashtra Politics: खुद को 'कॉन्ट्रेक्ट का मुख्यमंत्री' कहे जाने पर सीएम शिंदे ने किया पलटवार, कही ये बात