Kedar Jadhav Joins BJP: पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव (मंगलवार, 8 अप्रैल) को बीजेपी में शामिल हुई. उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अशोक चव्हाण समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा.

बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने कहा कि 2014 में जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से जिस तरह का प्यार और समर्थन उन्हें मिला है और जिस तरह की उपलब्धियां पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हासिल की हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत प्रेरणादायक है.

जाधव ने कहा, ''मेरा लक्ष्य है कि मैं उन्हीं  की राह पर मेरे तरफ से जो छोटा-मोटा योगदान हो सके, वह मुझे करना है. मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा.''

केदार जाधव का करियर

केदार जाधव पुणे के रहने वाले हैं. जाधव ने 73 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इस दौरान 42.09 के औसत से 1389 रन बनाए. वहीं टी 20 में उन्होंने 9 मैच खेले और 122 रन बनाए. उन्हें एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला. एकदिवसीय मैच में 27 विकेट झटके हैं.

आईपीएल में उन्होंने पांच टीमों में खेला है. 95 मैच में उन्होंने 1208 रन बनाए. उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. 

जाधव ने श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर 2014 को डेब्यू किया था. उन्होंने आखिरी मैच 8 फरवरी 2020 को खेला. 

टी 20 मैच उन्होंने पहली बार जुलाई 2015 में खेला और उनका आखिरी मैच अक्टूबर  2017 में हुआ था. 

Waqf Law: संजय निरुपम का उद्धव ठाकरे गुट पर हमला, 'मुस्लिम संगठनों से दबाव में आकर...'