Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित बोईसर सिडको बायपास रोड पर बीते दो घंटों में पांच बाइक हादसों की घटनाएं सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है. यहां नए बने कॉन्क्रीट पर जमा कीचड़ के कारण बाइक फिसलने की घटनाएं बढ़ गई. इन हादसों में करीब 12 से 13 बाइक सवार मामूली रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि घटिया सड़क निर्माण की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है.
क्या है पूरा मामला?
ये घटना रविवार शाम करीब 6 बजे से 8 बजे के बीच की है, जब बोईसर सिडको बायपास रोड पर अचानक पांच बाइक हादसे हो गए. इन हादसों में शामिल बाइक सवारों ने बताया कि सड़क पर नए बने कॉनक्रीट पर बारिश के पानी के साथ कीचड़ जमा हो गया था, जिसकी वजह से उनकी बाइकें फिसल गई. वीडियो में देखा गया है कि एक के बाद एक पांच हादसे हो गए. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हादसे पर हैरानी जताई है.
लोगों ने सड़क प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए
स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण एजेंसी और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सड़क का निर्माण खराब सामग्री से किया गया है, जिसकी वजह से बारिश के दौरान कीचड़ जमा हो जाता है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह सड़क हाल ही में बनाई गई है, लेकिन इसका निर्माण इतना घटिया है कि बारिश के पानी से कीचड़ जमा हो जाता है. इसकी वजह से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.